अंबिकापुर@बालिका गृह के बच्चों को खाना खिला कर ऑफिसर क्लब के सदस्यों ने की अपने नए वर्ष की शुरुआत

Share

अंबिकापुर 1 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नववर्ष के पहले दिन शनिवार को ऑफिसर्स क्लब के सदस्यों ने अपने दिन की शुरुआत ऐसे बच्चे जिन्हें देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता है उन्हें खाना खिला कर शुरू की। जहां ज्यादातर लोग आज के अपने परिवार और दोस्त यारों के साथ पिकनिक मनाकर मौज मस्ती कर सेलिब्रेट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आज ऑफीसर्स क्लब के सदस्यों द्वारा बालिका गृह के बच्चों को खाना खिला कर नएवर्ष आगमन का सेलिब्रेशन छोटे बच्चों के साथ किया गया। इस संस्था में ऐसे बच्चे रहते हैं जिन्हें देखरेख और संरक्षण की जरूरत रहती है। ऑफिसर क्लब के सदस्य उनके लिए भोजन लेकर पहुंचे और वहां पर मौजूद 85 बच्चों को भरपेट भोजन कराया। इस मौके पर डॉ रचना झा ने खुद बच्चों को खाना परोसा साथ ही उनका हाल समाचार जाना और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
बच्चों ने सुनाया पहाड़ा
इस दौरान कुछ बच्चों ने 75 का पहाड़ा और 35 का पहाड़ा सुनाया और उनके द्वारा ड्राइंग की गई पेंटिंग भी ऑफिसर क्लब के सदस्यों को दी। उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियां भी दिखाएं वहीं ऑफिसर्स क्लब के सदस्यों ने बच्चों को मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने वाले सभी सामान की जांच की। साथ ही उन्हें मुफ्त में मिलने वाली किताबें और खिलौने एवं अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। बच्चों को नववर्ष की ढेर सारी बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा और जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह भी मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply