रायपुर, 31 दिसम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ में भी अब ओमिक्रोन का खतरा बढ़ने लगा है. विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया और देरी न करते हुए ओमिक्रोन जांच के लिए सैंपल भेज दिया था. डॉक्टर ने बताया कि 8 लोगों का सैंपल ओमिक्रोन टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसमें 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही 2 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. कोरोना का इलाज जारी है. रिपोर्ट में सबकी नज़रें टिकी हुई थी, इसी बीच भुवनेश्वर से रिपोर्ट आ गई है. डॉक्टर ने बताया कि विदेश से लौटे यात्री कोरोना पॉजç¸टिव मिलने के बाद ओमिक्रोन जांच के लिए सैंपल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है. 8 लोगों की भेजे गए सैंपल में से 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दो लोगों का रिपोर्ट आना बाक¸ी है. 6 लोगों की ओमिक्रोन निगेटिव रिपोर्ट में 4 बिलासपुर से 1 रायगढ़ से और 1 दुर्गा से शामिल हैं. देश के कई राज्यों में तेज़ी से कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन फैल रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी ख़बर है कि अब तक छत्तीसगढ़ में ओमीक्रॉन प्रवेश नहीं किया है.
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …