राजनांदगांव, 31 दिसम्बर 2021 (ए)। राजनांदगांव जिले के औंधी थाना के निडेली गाँव में नक्सलियों ने मुखबिर के शक में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है। वारदात के बाद नक्सलियों ने शव को गाँव के बाहर फेंक दिया। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। और घटनास्थल से नक्सली पर्चा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने देर रात युवक को घर से उठाकर ले गए थे। वही आज गांव के बाहर लाश मिली है।
Check Also
राजनांदगांव,@ शादी से पहले ही लव जिहाद
Share 18 अप्रैल को होनी थी शादी! कार्ड भी बंट गए…इससे पहले हो गया लव …