नई दिल्ली @ भारत ने लॉन्च किया न्यूक्लियर पनडुब्बी एस4,एक साथ 8 मिसाइल दागने में सक्षम

Share


नई दिल्ली , 31 दिसंबर 2021 (ए)। भारत ने विशाखापत्तनम में अपनी तीसरी अरिहंत कटेगरी की परमाणु संचालित पनडुब्बी लॉन्च कर दी है। इसे गोपनीय तरीके से विशाखापत्तनम स्थित गोपनीय शिप बिल्डिंग सेंटर से लॉन्च किया गया है।
भारत ने पहले पनडुब्बी बैलिस्टिक परमाणु पनडुब्बी अरिहंत को 2016 में कमीशन किया था। दूसरे अरिहंत को 2014 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसे अब तक भारतीय नौसेना बेड़े में नहीं शामिल किया गया है। अरिहंत कटेगरी की सबमरीन रूस की मदद से बनाई जा रही है। नई नाव जिसे एस4 कहा जाता है, अरिहंत से थोड़ी बड़ी है और अपने साथ कम से कम 8 के-4 बैलिस्टिक मिसाइल ले जा सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक एस4 पनडुब्बी बैलिस्टिक परमाणु पनडुब्बी को 23 नवंबर को लॉन्च किया गया था। लॉन्च करने के बाद इसे फिटिंग-आउट के पास रिलोकेट किया गया था, जिस पर मौजूदा वक्त में अरिघाट का था।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply