कोरबा@जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े महिला की कर दी गई हत्या

Share

कोरबा 31 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र के छिंदपुर गांव का है, जहढ्ढ महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई । जानकारी के मुताबिक, छिंदपुर निवासी अमेरिका बाई (38) पति गिरधारी श्रीवास की मौत के बाद अपने सास ससुर के साथ गांव में रहती थी। रोज की तरह शुक्रवार सुबह वह काम कर घर के पास की जमीन पर कंडा पाथ रही थी, उसी दौरान उसका जेठ बनवारी श्रीवास (44) करीब 10 बजे मौके पर पहुंचा और जमीन को लेकर अमेरिका बाई से विवाद करने लगा। बताया गया कि दोनों परिवार के बीच में जमीन को लेकर पुराना विवाद था। शुक्रवार को फिर से जब विवाद हुआ तो बनवारी ने पहले तो झगड़ा किया, इसके बाद घर के अंदर गया, टंगिया लाया और महिला के गले में 3 बार मारा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद बनवारी फरार हो गया था। जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक्त घटनास्थल पर कोई नहीं था। आसपास के लोगों ने जब महिला की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। वहीं कुछ देर बाद आरोपी ने खुद थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने बनवारी को गिरफ्तार कर लिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply