सभी ने अपनी दुकानें और फोन बंद किए
पंपी के 5 शहरों में 35 स्थानों पर आयकर
ने की छापेमारी,मचा हड़कंप
कानपुर ,31 दिसंबर 2021 (ए)। कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग ने अब (सपा एमएलसी) इत्र कारोबारी पुष्पराज उर्फ पंपी जैन व कन्नौज के दूसरे इत्र कारोबारी मलिक मियाँ के प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी की कार्रवाई की है। कानपुर में आधा दर्जन और कन्नौज में एक दर्जन परिसरों को जद में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक आईटी विभाग की टीम पुष्पराज के घर,ऑफिस समेत उत्तर प्रदेश के 35 ठिकानों पर तलाशी कर रही है। शुरुआती जानकारी में टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह 7:30 बजे एक साथ शुरू हुई। दोनों कारोबारियों के करीबी लोगों रिश्तेदारों और व्यापारियों पर छापे चल रहे हैं। पीएसी के 100 से अधिक जवानों को इन छापों में शामिल किया गया है। ये छापे कानपुर,कन्नौज, लखनऊ,मुंबई और दिल्ली में चल रहे हैं। कानपुर में आधा दर्जन,कन्नौज में 13 स्थानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है।
सपा एमएलसी पुष्पराज उर्फ पंपी जैन के ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग के छापों के बाद से कानपुर के इत्र कारोबारी दहशत में हैं। शहर के नया गंज,एक्सप्रेस रोड,बादशाही नाका,हटिया और घंटाघर में बने कन्नौज के इत्र कारोबारियों की दो दर्जन से अधिक दुकानें और ऑफिस शुक्रवार सुबह से खुले ही नहीं हैं। कानपुर के इत्र कारोबारियों के यहां काम करने वाले लोगों में भी अफरातफरी मची हुई है। सभी कारोबारियों ने अपने फोन तक बंद कर लिए हैं। इसके अलावा पंपी जैन का भी ऑफिस भी शुक्रवार सुबह से नहीं खुला है।
कुछ ऑफिस खुले लेकिन तुरंत बंद करवा दिए गए
सुबह नयागंज और एक्सप्रेस रोड पर बने कुछ ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने ऑफिस खोले। मगर, उनके मालिकों के फोन आने के बाद उन्हें तुरंत बंद करा दिया गया। इत्र कारोबारी के यहां काम करने वाले एक चपरासी ने बताया कि ऑफिस की चाभियां हमारे पास ही रहती हैं।
गुटखे का कंपाउंड बनाने वालों में भी दहशत
एक्सप्रेस रोड,नयागंज और बिरहाना रोड में तमाम कारोबारी कंपाउंड का भी काम करते हैं। यह इनके दो दर्जन से अधिक ऑफिस बने हैं जो देशभर की अलग-अलग गुटखा कंपनियों के लिए कंपाउंड बनाते हैं। यहां जितने भी ऑफिस हैं,उनमें ज्यादातर लोगों का यह पुश्तैनी काम है। सभी का कनेक्शन कन्नौज से है। छापे पड़ने की खबर की वजह से उनके ऑफिस भी शुक्रवार सुबह से बंद हैं।
कई शहरों में फैला है पंपी का साम्राज्य
इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी का कारोबार कानपुर, कन्नौज, हाथरस, नोएडा और मुंबई के अलावा कई अन्य शहरों में फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि पंपी ने कई अन्य कंपनियों में भी निवेश कर रखा है। पंपी के मुंबई के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है। उसके अन्य कारोबारियों से भी कनेक्शन की जांच की जा रही है।
मलिक मियां के बेटे फौजान के घर व कारखाने पर पड़े छापे
पुष्पराज जैन के हरदोई मोड़ कोल्ड में नागरमोथा की जड़ें काफी मात्रा में मिली। इसके बाद टीम ने उसे बोरों में नमूने के तौर पर लिया है। पंपी जैन के अलावा मलिक मियां के बेटे फौजान मलिक के घर व कारखाने पर छापा पड़ा है। मालिक मियां दिवंगत हो चुके हैं। जिनके फर्म का नाम मोहम्मद याकूब मोहम्मद अयूब है।