अंबिकापुर@खेल के आयोजन होने से खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मिलता है अवसर

Share

अंबिकापुर 31 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। . क्रोड़ा भारती सरगुजा द्वारा खेल महोत्सव एवं जिला सम्मेलन 2021 का आयोजन अम्बिकापुर में 30 दिसंबर को किया गया। इस तारतम्य में स्थानीय बैडमींटन कोट में नि:शुल्क बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन करने से खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिलता है साथ ही प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है और अच्छा से अच्छा खेलने की प्रेरणा भी मिलती है। बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष अम्बिकेश केसरी ने कहा कि कोड़ा भारती समय-समय पर अलग-अलग खेलों का आयोजन कराती रहती है जिससे अलग-अलग विद्या के खिलाडिय़ों को अपने खेल के प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इसी तारतम्य में आज विभिन्न वर्गो का बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। उन्होंने प्रतिभागीयों को अच्छा खेलकर विजय होने की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में बालक सिंगल व बालक डबल्स का आयोजन किया गया। दिनभर चले कार्यक्रम मे 18 वर्ष से कम उम्र की अलग-अलग कैटेगरी में मच कराए गए। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्रोड़ा भारती के प्रदेश के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि जीतने वाले खिलाड़ी को घमंड नहीं करना चाहिए और हारने वाले खिलाड़ी को घबराना नहीं चाहिए और अगले मैच में उसे और अच्छा कैसे खेला जाए इस विषय को सोंचकर अगला मैच खेलना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न खेलों से जुड़े खेल शिक्षकों को शाल व श्रीफल देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्रोड़ा भारती के जिला अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ने किया और आभार प्रदर्शन विभाग संयोजक तजिन्दर सिंह बग्गा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के खेल प्रशिक्षक आनंदघर दीवान, पवनीत सिंह गिल, आयुषी दीवान, अभियान तिवारी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बलरामपुर क्रोड़ा भारती के जिलाध्यक्ष अनील भगत एवं जिला मंत्री रघुवीर सिंह उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply