बैकुण्ठपुरपूर्व मंत्री सहित कई भाजपाईयो पर युवक ने लगा अपहरण व मारपीट आरोप

Share

युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की,खुद की भी सुरक्षा की रखी मांग

बैकुण्ठपुर 30 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शिवपुर नगरपालिका चुनाव के वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक कोरिया के समक्ष बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 01 के निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक कोरिया को शिकायत पत्र लिखते हुए पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े, उनके रिश्तेदारों अंचल राजवाड़े, रमेश राजवाड़े, उनके खास सहयोगी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिवपुर चरचा, संतोष शर्मा, वर्तमान में वार्ड क्रमांक 07 से भाजपा प्रत्यासी अरुण कुमार जायसवाल, सहित पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े के पीएसओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है वहीं युवक ने खुद के लिए सुरक्षा की मांग भी है। युवक ने यह भी अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि वह डरा हुआ है।

युवक ने खुद के अपहरण सहित उसको बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट का लगाया है आरोप

शिकायतकर्ता युवक बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 01 हर्रापारा निवासी युवक राजीव कुमार सिंह(राजा) पिता सुरेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक कोरिया को सौपें शिकायत में बताया है कि उसने शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 08 के भाजपा प्रत्यासी को चुनाव जिताने में काफी मेहनत की थी और उसे 23 दिसम्बर को इसबात का फोन आया कि पूर्व मंत्री के घर अनुराग सिंहदेव आये हुए हैं उसे भी आना है जिसकी सूचना पर वह पूर्व मंत्री के घर पहुंचा। पूर्व मंत्री के घर पर पहुंचते ही पूर्व मंत्री घर से बाहर निकले और उसे गालियां देने लगे कि तुम वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद को छुपाए हो उसको लेकर आओ और ऐसा कहते हुए पूर्व मंत्री उनके रिश्तेदार और उनके सहयोगियों व उनके पीएसओ ने उसके साथ बहोत मारपीट की और उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी। युवक ने शिकायत में यह भी लिखा है कि मुझे उसी रात वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद के गांव बांसपारा लेकर जाया गया और वहां से पार्षद सहित उसकी पत्नी को साथ लेकर वापस मुझे भी पूर्व मंत्री के घर लाया गया और फिर मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

पार्षद के मिलने पर मुझे छोड़ा गया

युवक ने शिकायत में लिखा है कि जब पूर्व मंत्री और उनके रिश्तेदार अंचल राजवाड़े, रमेश राजवाड़े, उनके सहयोगी राजेश सिंह पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत, पार्षद अरुण जायसवाल, संतोष शर्मा सहित उनका पीएसओ जो बंदूक से भी धमका रहा था ने उसे तभी छोड़ा जब उनको पार्षद मिल गया और उन्होंने यह भी उससे कहा कि तुमने पार्षद को बेच दिया था और देखा हमारी ताकत हमने वापस पार्षद को पा लिया।
पूर्व मंत्री पर पहले भी संसदीय सचिव रहते एक अधिकारी ने मारपीट का लगाया था आरोप
पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े पर संसदीय सचिव रहते तत्कालीन बैकुंठपुर जनपद सीईओ को बैकुंठपुर विश्राम भवन में बुलाकर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा था और उस समय चूंकि सरकार भाजपा की थी तो बात आई गई हो गई थी लेकिन उस समय भी मामले ने तूल पकड़ा था।

कांग्रेस पदाधिकारी रहे उपस्थित

बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 01 हर्रापारा निवासी राजीव सिंह द्वारा पूर्व मंत्री के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply