बैकुण्ठपुर@लखनऊ से लौटते ही सक्रिय विधायक ने 1 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यो की दिलाई स्वकृति

Share

बैकुण्ठपुर 30 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लौटते ही क्षेत्र में सक्रिय नजर आए विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड का दौरा कर एक करोड़ से अधिक के निर्माण व विकास कार्यो का भूमिपूजन कर कार्य की शुरुवात की विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम देवगढ़-पहुच कर सीसी सड़क निर्माण-5 लाख का भूमिपूजन किया इसी दौरान उपस्थित लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण किया।
तदोपरांत ग्राम पंचायत सिंगरौली में उप स्वास्थ्य केंद्र पहुँच मार्ग सड़क निर्माण-15 लाख का भूमिपूजन कर ग्राम जनों से मुलाकात किया और उनकी समस्याएं सुनी ग्राम पंचायत बेलगांव में पुलिया निर्माण 5 लाख और ग्राम पंचायत चरखर में पुलिया एवं सीसी सड़क निर्माण 10 लाख का भूमिपूजन किया साथ ही 20 लाख की लागत से बने नवीन पंचायत भवन सह उचित मूल्य की दुकान का लोकर्पण किया इसी दौरान विधायक कमरो ने 12 जरूरत मन्द हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया तदोपरांत विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत चिडौला (ग्राम कर्री) भूमिपूजन-सीसी सड़क निर्माण 5 लाख व ग्राम पंचायत माड़ीसरई-निर्मला घाट-5 लाख का भी भूमिपूजन कर लोगो की समस्याएं सुनी। ग्राम पंचायत बड़वाही में सुगम सड़क निर्माण 20 लाख एवं सांस्कृतिक शेड निर्माण-1 लाख 50 हजार का भूमिपूजन किया।

मूलभूत सुविधाओं का विस्तार पहली प्राथमिकता

भूमिपूजन के दौरान विधायक ने लोगो की समस्याएं सुनी साथ ही निराकरण बीहि किया इस दौरान विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने की अपील की विधायक ने कहा कि आप के माध्यम से आई मांग व समस्या का हर सम्भव निराकरण होगा पहुच विहीन क्षेत्रो को सड़कों से जोड़ा जा रहा है, नवीन ग्राम पंचायत बनाये गए हैं, उपस्वास्थ्य केंद्रों व स्कूलों में डीएमएफ से भर्ती की गई है, हमारी संस्कृति को बचाने का कार्य सरकार ने किया, पूरे ब्लॉक में जाति प्रमाण पत्र आय, नामांतरण फौती बटवारा, वन अधिकार पट्टा के लिए शिविर लगा कर निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है, वन अधिकार पट्टा में ऋण पुस्तिका भाग 1 व भाग 2 दोनों दिया जा रहा है, जिससे आप केसीसी भी बनवा सकते हो, विधायक जी ने खूब चंद बघेल स्वास्थ्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि राशनकार्ड के माध्यम से 5 लाख और ए पी एल कार्ड धारियों को 50 हजार तक का इलाज मुहैया कराया जा रहा है। विधायक गुलाब कमरो ने बताया स्वास्थ्य व शिक्षा पर उनका पूरा जोर है नई सड़के बन रही है विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन की स्वीकृति हुई है, हम लोगो को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।

क्षेत्र में जनसपंर्क कर सुनी समस्या

विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड के कई ग्रामो में पहुच कर ग्रामीणों के बीच जन चौपॉल लगाया इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम जनों की समस्याओं को सुन कर उसका निराकरण किया ग्रामीणों की मांगों को तत्काल पूरा करने का अश्वशन दिया, विधायक के पहुचने से ग्रामीण भी बहुत उत्साहित नजर आए। विधायक कमरो ने अपने दौरे के दौरान ग्राम पंचायत चिडौला-भूमिपूजन-सीसी सड़क निर्माण 5 लाख ग्राम पंचायत बेला-भूमिपूजन, सीसी सड़क निर्माण 5 लाख, वही ग्राम पंचायत भरतपुर-भूमिपूजन-दो नग सांस्कृतिक शेड निर्माण 3 लाख, के अलावा सीसी सड़क 5 लाख, सर्व आदिवासी भवन निर्माण 10 लाख ग्राम पंचायत बेनीपुरा पुलिया निर्माण 6 लाख के साथ सिंगरौली उपस्वास्थ्य केंद्र पहुच मार्ग 15 लाख का भूमिपूजन कर क्षेत्र वासियों को कुल 1 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply