अंबिकापुर 30 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गणेशपुर में 26 दिसंबर को चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण करने का आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लगाया था। उसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा लखनपुर थाने में भी आवेदन दिया गया तथा धर्मांतरण कराने वाले पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए निवेदन किया गया। उक्त प्रकरण के बाद गांव में सामाजिक बैठकों का दौर प्रारंभ हुआ तथा 30 दिसंबर को गणेशपुर में शिव मंदिर में चंगाई सभा में बैठे धर्म बदलने वाले परिवारों के घर वापसी का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें 6 परिवारों के लगभग 30 लोगों ने वापस सनातन धर्म हिंदू धर्म मैं लौट आए। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्थानीय कार्यकर्ताओं अभिमन्यु सिंह, अवधेश यादव, हर्षवर्धन पांडे, मुकेश ठाकुर तथा लखनपुर के भाजपा नेता दिनेश साहू दिनेश गुप्ता सुरेंद्र साहू के साथ सुभाष अग्रवाल एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर की सक्रिय अहम का रही। कार्यक्रम में अंबिकेश केशरी, जन्मेजय मिश्रा राजेश अग्रवाल मनोज कंसारी राजेश सिंह आदि शामिल रहे।
