रामानुजगंज 29 दिसम्बर 2021(घटती घटना) भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की जिला कार्य समिति कि बैठक को बलरामपुर के आडोटोरियम मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एव॔ बिहार प्रदेश के सह प्रभारी व छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष नजमा अजीम खान की अध्यक्षता व छत्तीसगढ शासन के पूर्व गृह म॔त्री रामसेवक पैकरा के विशिष्ट आतिथ्य मे आयोजित की गई। जिसमे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला व सभी मंडलो के जिला अध्यक्ष जनाब महबूब खान व कार्यकर्ता गण व सभी मंडलो के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भारी संख्या मे मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृह मंत्री श्री पैकरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार दमनकारी नीति चला रही है तथा इनकी उल्टी गिनती जल्द शुरू होने वाली है आप सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण अभी से चुनाव की तैयारी मे जुट जायें। श्रीमती नजमा अजीम खान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास नीति के साथ निरंतर आगे बढ़ कर सभी समुदायो के भलाई के लिए कार्य कर रही है हम सभी कार्यकर्तागणो को केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाना है आने वाला कल हमारा होगा।तथा दो वर्ष बाद छत्तीसगढ मे भाजपा सरकार बनना तय है।आज हम सभी यह संकल्प ले। जिला अध्यक्ष जनाब महबूब खान ने कहा पूर्व भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग को जो लाभ मिलते थे ओ लाभ आज कांग्रेस सरकार ने मिलने से वंचित कर रखा है। स्वागत भाषण तथाआभार प्रदर्शन जनाब रसीद खान नसीरूललाह भाई एवं मुस्ताक अहमद ने किया अल्पसख्यंक मोर्चा के एतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला महामंत्री अख्तर खान जिला उपाध्यक्ष शाहिदा खातून जिला उपाध्यक्ष नसीर अंसारी अनीस अंसारी खुर्सिद आलम प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य अब्दुल रजाक जिला मंत्री जिले के समस्त पदाधिकारी एव बलरामपुर जिले से आए हुए समस्त मंडल अध्यक्ष गण समस्त महामंत्री उपा अध्यक्ष मंत्री मीडिया प्रभारी कर्यालय प्रभारी तथा जिले के एव मंडल के सम्पूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तथा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा जिला महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश सोनी पूर्व जिला सदस्य तारावती सिंह रामानुजगंज मंडल अध्यक्ष श्रीमती शर्मीला गुप्ता किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रवण यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे
