सूरजपुर @राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता में सूरजपुर की बालिकाओं ने कास्य पदक जीता

Share

सूरजपुर 29 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)।थांग-ता फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं जम्मू एंड कश्मीर थांग-ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में 27 वां राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता 18 से 22 दिसंबर 2021 को जम्मू के मौलाना आजाद इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ समेत देश के 25 राज्य के टीमों ने भाग लिया छत्तीसगढ़ के खिलाçड़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 5 रजत और 9 कांस्य पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया है। छत्तीसगढ़ टीम में सूरजपुर जिले के छः खिलाड़ी शामिल हुए जिनमें निगिता यादव, डोली कुजूर, प्रीति सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया है बाकी खिलाçड़यों का खेल भी सराहनीय रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply