नई दिल्ली @ उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए दुर्गा शंकर मिश्रा

Share


नई दिल्ली 29 दिसंबर 2021 (ए)।उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल किया गया है. दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. अभी आर के तिवारी मौजूदा मुख्य सचिव थे. दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि वे कल लखनऊ आएंगे और मुख्य सचिव का पदभार संभाल सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार इसे लेकर आज रात में नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है.
दुर्गा शंकर मिश्रा 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में 31 दिसंबर को उनके एक्सटेंशन का नोटिफिकेशन भी जारी होगा. चर्चा है की 30 दिसंबर की शाम तक वह मुख्य सचिव का पद संभाल लेंगे. वहीं, मौजूदा मुख्य सचिव आर के तिवारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे.


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply