नई दिल्ली 29 दिसंबर 2021 (ए)। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं, इसलिए उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद प्रियंका ने शास्त्री के साथ फोटो ट्वीट करते हुए कहा, कांग्रेस के एक सिपाही व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री से मिलने के लिए कांग्रेस स्थापना दिवस से बेहतर मौका और क्या हो सकता है। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। हम एक साथ लड़ेंगे और जीतेंगे।शास्त्री भाजपा के साथ रहे हैं, लेकिन उनकी बैठक कांग्रेस में शामिल होने के उनके झुकाव को इंगित करती है क्योंकि कांग्रेस ललितेश पति त्रिपाठी के बाहर होने के बाद मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र में एक राजनीतिक चेहरे की तलाश है।
