अम्बिकापुर @बारिश से हुई कीचड़ से एनएच 43 लुचकी घाट के पास 14 घंटे लगी जाम

Share

अम्बिकापुर 29 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश व ओलावृष्टि की वजह से एनएच-43 में निर्माणाधीन सड़क लुचकी घाट के पास अत्यधिक कीचड़ हो जाने मार्ग अवरूद्ध हो गया। कीचड में वाहनों के फंस जाने से रात 10 बजे के बाद मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। पुलिस अधिकारियों की मशक्कत के बाद मार्ग में एनएच के ठेकेदार से कह कर गिट्टी डलवाया गया। लगभग 15 घंटे बाद बुधवार की दोपहर में आवागमन शुरू हो सका।
अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जाने वाली मार्ग में आवागमन बाधित हो गया। निर्माणाधीन सड़क पर कीचड़ हो जाने से वाहन फंसने लगे। वाहनों के फंस जाने से सड़क के दोनों ओर लंबी लाइन लग गई। इसकी सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी राहुल तिवारी, यातायात शाखा प्रभारी जयराम चेरमाको, एवं मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम देर रात को मौके पर पहुंचे। मार्ग में आवागमन को सामान्य बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को कड़कड़ाती ठंड में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा छोटे वाहनों के लिए दरिमा तिराहा से एवं रघुनाथपुर मार्ग परिवर्तित किया गया तथा बड़े एवं हैवी वाहनों को सीतापुर, बतौली एवं रघुनाथपुर में घंटों रोक दिया गया। एएसपी द्वारा एनएच-43 के ठेकेदार से संपर्क हाईवा वाहन से गिट्टी गिरवाकर मार्ग को दुरुस्त कराया गया। घंटों मशक्कत के बाद आवागमन शुरू कराया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply