पटना,28 दिसंबर 2021 (ए)। बिहार के बांका में एक गैस सिलेंडर फटने से पांच मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. बताया गया है कि जिन बच्चों की मौत हुई है, वो सभी एक ही परिवार के हैं.
ये घटना बांका के रजौन थाना क्षेत्र के राजा भर इलाके की है. सिलेंडर फटने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया था. मौके पर डीएम एसपी जिला जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. शुरुआती जांच के बात कहा जा रहा है कि खाना पकाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था. उस समय मौके पर बच्चे खेल रहे थे, जिस वजह से सभी बुरी तरह झुलस गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है. एक ही परिवार के पांच बच्चों का यूं चले जाना सभी को कचोट रहा है.
