
अम्बिकापुर 28 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर का नवीन भवन एवं नवीन शौचालय निर्माण करने की मांग को लेकर जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ बीजेपी के कैलाश मिश्र ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर जिला सरगुजा के भवन का निर्माण वर्ष 1964-65 में ईंट की दिवार पर खप्पर लगा कर निर्माण किया गया था। और बीच-बीच में मरम्मत कर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। परन्तु आज की स्थिति में 56 वर्ष बाद विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है जबकि केवल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमी से बारहवीं तक 580 बच्चे अध्यनरत है साथ ही लड़कियों और लड़कों के लिए केवल 3 ही शौचालय और 5 ही यूरिनल है। विद्यालय परिसर में कई वर्ष पूर्व कुऐ की खुदाई की गई थी परन्तु आज न तो उसमें पानी है और खतरा बना रहता है ऐसे में जरूरी है कि कुऐं को बंद किया जाए। जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ बीजेपी के कैलाश मिश्र ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर जिला- सरगुजा का नवीन भवन शौचालय युक्त बनवाने की मांग की है।