अंबिकापुर @जेल से छूटते ही की बाइक चोरी की कोशिश,एक गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर 28 दिसंबर 2021(घटती घटना)। लूट के मामले में जेल में बंद दो युवकों को सोमवार को जमानत पर रिहा किया गया। दोनों युवक सतीपारा के रास्ते से अपने घर जा रहे थे तभी दोनों की एक बाइक पर नजर पड़ी और उसे चोरी करने लगे। आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा यादव शहर से लगे लुचकी का रहने वाला है। कुछ दिन पूर्व लुचकी घाट पर लूट की एक घटना के मामले में अपने साथी के साथ जेल में बंद था। सोमवार को कृष्णा व उसके साथी को जमानत पर छोड़ा गया। जेल से छूटने के बाद दोनों पैदल सती पारा के रास्ते से अपने घर लुचकी जा रहे थे। रास्ते में सती पारा में एक व्यक्ति की बाइक सड़क किनारे घर के बाहर खड़ी थी। दोनों चोरों की नजर उस बाइक पर पड़ गई और दोनों घर जाने के लिए उसे चोरी करने लगे। तभी आसपास के लोगों की नजर दोनों पर पड़ गई और दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की। मौके का फायदा उठाकर एक चोर भागने में सफल रहा। जबकि लोगों ने कृष्णा यादव को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply