सुकमा @ तेलगांना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों से हुई मुठभेड़,6 नक्सली मारे गए

Share

सुकमा ,27 दिसम्बर 2021 (ए)। तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमा पर पेसलपाडु के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई है वहां से 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, रविवार रात को किस्टारम डीआरजी, तेलांगना की ग्रे-हाउंड्स फ़ोर्स, सीआरपीएफ 141 बटालियन व कोथागुडम जिला बल संयुक्त आपरेशन में निकली थी। सोमवार सुबह 7 बजे पेसालापाडू के जंगल मे नक्सलियों के साथ जबरदस्त मुड़भेड़ हुई, जिसमें 6 नक्सली मारे गए।
दोपहर से लाए जा रहे हैं नक्सलियों के शवः—
6 नक्सलियों के शव सुकमा जिला मुख्यालय लाए जा रहें हैं, 4 महिला नक्सली व 2 पुरुष नक्सली हुए मुड़भेड़ में ढ़ेर
मौके से 4 रॉकेट लांचर, 2 थ्री नॉट थ्री राइफल, 3 भरमार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद की गई है
रविवार रात को किस्टारम डीआरजी, तेलांगना की ग्रे-हाउंड्स फ़ोर्स, सीआरपीएफ 141 बटालियन व कोथागुडम जिला बल संयुक्त आपरेशन में निकली थी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply