नेता प्रतिपक्ष ने लगाया चुनाव में गड़बड़ी का आरोप
रायपुर,27 दिसम्बर 2021 (ए) । निकाय चुनाव के परिणाम आये चार दिन बीत गए लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भूपेश ने प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा के हार को उनके नेताओं का बड़बोलापन करार दिया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भी सत्ता और धनबल का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
भूपेश बघेल सोमवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने सतना जाने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण और सांप्रदायिक माहौल बनाने में लगी हुई है। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में परास्त हुए भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि स्थानीय चुनाव में भाजपा बुरी तरह से मात खा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बड़बोले पन ने उन्हें हार का मुंह दिखा दिया है। उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में रमन सिंह की बुरी हार हुई है। वही हाल सांसद विजय बघेल की भी हुई है। भाजपा नेता अपने गांव अपने वार्ड को नहीं बचा पाए अब वो सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के मुद्दे पर रणनीति बनाने में रमे हुए हैं जो कभी सफल नहीं होंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री से करेंगे शिकायत
30 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली वित्त मंत्री की बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होने दिल्ली जायेंगे। वित्त मंत्री के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश प्रदेश में बारदाने ने की कमी को पुरजोर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जो बारदाना छत्तीसगढ़ के द्वारा मांग की गई थी वह प्राप्त नहीं हुई है। बैठक में छत्तीसगढ़ को बारदाने की आपूर्ति की मांग की जाएगी,ताकि प्रदेश में धान खरीदी में हो रही दिक्कतों का सामना आगे नहीं करना पड़े।
सरकार लूट रही है बेवजह वाहवाही
: नेता प्रतिपक्ष
मुख्यमंत्री के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि हिंदू खतरे में है तो देश भर में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में है। उन्होंने कहा की प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण पर सरकार मौन है और कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने निकाय चुनाव पर सरकार के द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार वाह वाही लूटने का काम ना करें, क्योंकि चुनाव के अंतिम पड़ाव पर कांग्रेस मतदाताओं को रिझाने के लिए वह सब काम किया है जो अनैतिक है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निकाय चुनाव में जीत के लिए ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से चुनाव करवाया ताकि उसमें गड़बड़ी किया जा सके। कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विकास में फेल साबित हो रही है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता भी अब प्रदेश सरकार से खासी नाराजगी भी जताने लगी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आम जनता कांग्रेस के खिलाफ वोट देकर उसे सत्ता से बेदखल कर देगी।