कोरबा@बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share

कोरबा 27 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा महासचिव दीपेश यादव के नेतृत्व मे एस.ई.सी. एल. मुख्य महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र को एस.ई.सी. एल के अधीन संचालित ठेका कम्पनियो मे स्थानीय युवाओ को योग्यता अनुसार रोजगार दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया तथा युवाओं के हक़ मे उचित कार्यवाही ना होने पर स्थानीय युवाओ के हक़ मे आवाज़ बुलंद करते हुए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी ढ्ढ इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव दीपेश यादव ने कहा की एसईसीएल गेवरा एशिया का सबसे बड़ा खदान है ,परंतु एसईसीएल गेवरा द्वारा स्थानिय बेरोजगारों की उपेक्षा की जाती है जिससे युवाओ को उनके योग्यता अनुसार रोजगार नही मिल पाता है ,इसी के मांग को लेकर पत्र सौंपा गया ढ्ढ जिसमे विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि राम गोपाल कँवर, युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा सचिव मुकेश उसरवर्षा, ब्लॉक सचिव अजय दास, सोनू यादव, मनीष कँवर, अरुण बिंझवार, शिवनंदन पटेल, रवि कोरराम ,नवीन सिंह सहित युवा कोंग्रस के साथी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply