बैकुण्ठपुर 27 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नेत्रहीन विद्यालय आमा खेरवा मनेंद्रगढ़ में अमृत महोत्सव के अवसर पर विकासखंड स्तरीय चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड स्तरीय शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल व मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का स्वागत विकास खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुरचानिया जी के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी इस्माइल खान के द्वारा किया, गया कार्यक्रम का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में निर्णायक मंडल मे परमेश्वर सिन्ह, सुंदर राम, वीरांगना श्रीवास्तव, रीता चटर्जी के द्वारा उत्कृष्ट बच्चों का चयन कर विकासखंड से जिला स्तर पर नाम प्रेषित किया गया नेत्रहीन विद्यालय के प्राचार्य व बच्चों के विशेष सहयोग से उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन व संचालन किया गया उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीआरसी अजय राय, मनीष यादव, सुशील शर्मा, राकेश गुप्ता, सन्तोष कुमार चढ़ोकर, गोपाल तिवारी, सन्तोष कुमार पांडे, योगेश, पंचम रोहणी, दुर्गेश उपाध्याय, टाकेश्वर यादव विकासखंड स्तर के शिक्षकों व बच्चों की सहभागिता रहीं।
