लखनपुर 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर चिटकी पारा में एक ग्रामीण के घर 26 दिसंबर दिन रविवार को चंगाई सभा का आयोजन किया गया था जहां आसपास के गांव के महिला पुरुष एकत्रित होकर प्रार्थना कर रहे थे। इसकी सूचना गांव के लोगों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे धर्मांतरण की सूचना लखनपुर पुलिस को दी सूचना पाकर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच कुछ लोगों को थाने लेकर आई और पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गणेशपुर चिटकी पारा निवासी राम सुभक के घर में रविवार को चंगाई सभा का आयोजन किया गया जहां आसपास के गांव के महिला पुरुष एकत्रित हुई थी और मिशनरियों के द्वारा प्रार्थना कराई जा रही थी। सूचना मिलने पर गांव के कुछ लोगों सहित भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण के घर के पास पहुंचे और ईसाई मिशनरियों द्वारा लोगों को बरगला कर धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात कहते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे और धर्मांतरण की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची विवाद की स्थिति बनता देख पुलिस कुछ लोगों को थाने लेकर आई है और इस संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता लखनपुर थाना पहुंच मामले की जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
