रामानुजगंज 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें हर कोई याद कर रहा है भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था उनके जन्मदिन को ‘गुड गवर्नेंस डे’ के रूप में मनाया गया। रामानुजगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला गुप्ता ने अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ रामानुजगंज वाड्रफनगर मार्ग पर स्थित अटल चौक पर स्थापित अटल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के खास मौके पर श्रीमती शर्मिला गुप्ता ने कहा कि आदरणीय अटल जी आज़ादी के पहले अंग्रेजों से लड़ते हुए और आज़ादी के बाद आपातकाल में भी जेल गए,लेकिन विचारों से कभी समझौता नहीं किये उनके ओजस्वी विचार हम सबके लिए भारत के नवनिर्माण के लिए प्रेरणा का प्रकाश पुंज रहेंगे भारत रत्न के चरणों में कोटिश:प्रणाम! युवा मोर्चा के जिला मंत्री अजय यादव सहित अनेकों लोग शामिल रहे।
