मुस्लिम समाज ने हमेशा कांग्रेस को मजबूती देने में अपना दिया है योगदान
बैकुण्ठपुर 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा मुस्लिम समुदाय को देना चाहिए अवसर, मुस्लिम समुदाय कांग्रेस का है समर्थक, मुस्लिम समाज ने हमेशा कांग्रेस को मजबूती देने में अपना दिया है योगदान। मुसर्रत जहां के समर्थन में खुलकर सामने आए अनिल जायसवाल, कांग्रेस के विजेता पार्षदों में बैकुंठपुर से मुसर्रत जहां का परिवार निष्ठावान कांग्रेस परिवार है। बैकुंठपुर नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस के निर्णायक बहुमत प्राप्त करने के बाद पूर्व जनपद उपाध्यक्ष वर्तमान में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के जिलाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने अपनी तरफ से अध्यक्ष पद हेतु मुसर्रत जहां के नाम का समर्थन करते हुए बयान जारी करते हुए कहा कि इसबार मुसर्रत जहां को अध्यक्ष बनाना चाहिए क्योंकि मुस्लिम समुदाय का कांग्रेस के पक्ष में सदैव समर्थन प्राप्त होता आया है,अनिल जायसवाल ने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय कांग्रेस को मजबूत करने वाला समुदाय रहा है इसलिए भी मुसर्रत जहां को अध्यक्ष बनाना जरूरी है क्योंकि एक बड़े समुदाय जिसका समर्थन कांग्रेस के साथ है उसकी अनदेखी नहीं कि जा सकती,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के बयान में एक बात और शामिल है जिसमें उनका कहना है कि बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 10 और 11 से दो सीटों से जीत केवल कांग्रेस के एकमात्र समर्पित कार्यकर्ता की जीत रही है जो कांग्रेस संगठन का सबसे ईमानदार कार्यकर्ता भी है जिसकी धर्मपत्नी की भी जीत हुई है अतः आफ़ताब अहमद की धर्मपत्नी को ही बैकुंठपुर नगरपालिका का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए किसी आज नव प्रवेशी पूर्व भाजपाई नेता की धर्मपत्नी की बजाय।