खड़गवां 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। खड़गवां के पोडीडीह में कार्यालय आयुक्त पदेन सचिव छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति इंद्रावती भवन अटल नगर नया रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेश क्रमांक ईएम आर एस /21-22/6810/ नवा रायपुर दिनांक 16/12/2021 के अनुसार दिनांक 21/12/2021 को एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय पोडीडीह जिला कोरिया में जिला स्तरीय खेल सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एकलव्य विद्यालय जमथान सोनहत एवं पोडीडीह के प्रतिभागी भाग लिए प्रतियोगिताओ में एथलेटिक्स शटल, बेडमिंटन, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, तैराकी एवं सांस्कृतिक आदि प्रातियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसमें जिला क्रीड़ा परिसर के पीटीआई जमथान के पीटीआई पोडीडीह के पीटीआई साथ संस्था के क्रीड़ा प्रभारियों का विषेश योगदान रहा है कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा वितरण किया गया।
