बैकुण्ठपुर@पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती पर भाजपाईयो ने किया नमन

Share

बैकुण्ठपुर 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 97 वीं जयंती है अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था. 2014 से वाजपेयी जी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे, दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री एक वाक्पटु वक्ता और विपुल लेखक थे, और अपनी कविताओं के लिए जाने जाते हैं, जिनमें से अधिकांश उन्होंने हिंदी में लिखी हैं, वाजपेयी, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बाद में आरएसएस से जुड़े जनसंघ के सक्रिय सदस्य थे, उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला, जिसमें विदेश मामलों के सभी महत्वपूर्ण मंत्री भी शामिल थे अटल जी की 97 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें देश के तमाम बड़े नेताओं ने उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए याद किया है, भाजपा मंडल पटना मे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती मनाई गई। 25 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेयी जी की 97 वीं जयंती भाजपा के द्वारा सुशासन के रुप मे मनाया गया। पटना दुर्गा पंडाल मे भाजपा के द्वारा अटल बिहारी बाजपेयी जी के छाया चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर एवं दीप जलाकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर लाल गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाडे, मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिनोद साहू, राजेश साहू, मंडल महामंत्री रामलखन यादव, अनिरुद्ध ठाककुर, रितेश सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेश साहू, रामाशंकर साहू, भंवर लाल कुर्रे सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर लाल गुप्ता ने कहा है कि मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी है। जिला उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने कहा है कि मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply