रामानुजगंज @ मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत लगा ट्रांसफार्मर

Share

रामानुजगंज 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं एवं किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड बलरामपुर रामानुजगंज जिले के अंतर्गत रामानुजगंज विद्युत उप केंद्र के तहत जामवंतपुर में स्थित 33/11 के.व्ही. 3.15 एम.व्ही.ए.का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उर्जीकृत किया गया है, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 7000 उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र की क्षमता बढ़ गई है,जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड,बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कार्यपालन यंत्री आर.नामदेव ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है। श्री नामदेव ने इसे क्षेत्र में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय बताते हुए कहा कि 33/11 के.व्ही.से जमवन्तपुर में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्राम तातापानी, सुभासनगर,लुरगुट्ठा, दामोदरपुर, धनादोहर,भीतियाही, मितगई, तेतरडीह,नवाडीह,सारंगपुर, धनेशपुर,चंदनपुर, बुलगाव, देवगई,नवापारा,भवानीपुर,चंदननगर,पिपरौल, सेंदुर, परियाडीह, देवीगंज, रजबंधा,ब्रजबंधा, कमलपुर, भवरमल,कंचननगर, तामेस्वरनगर, आरागाही सोमईकला, सोमईखुर्द, भेंडरवानी,चिल्फी,बेंदरची,संबलपुर,कमतरा,नवांगांव,बड़गड़ा सहित अन्य शामिल है जिसमें लगभग 7000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कार्यपालन यंत्री एस मरकाम, सहायक यंत्री आर.पी.सिंह,कनिष्ठ यंत्री अक्षय कुमार,लाइन मेन बुचन लाल श्रीवास्तव तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से किसानों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply