अंबिकापुर@प्यार में मिला धोखा तो सिरफिरे युवक ने खुद की बाइक में लगाई आग

Share

अंबिकापुर 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्यार में मिला धोखा तो सिरफिरे युवक ने सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर तापना शुरू कर दिया। मुख्य रोड से आने-जाने वाले लोगों चंभित होकर देखते रहे। कुछ लोगों ने रुककर बाइक में आग लगाने की बात पूछी तो उसके जवाब से चौंप गए।
अंबिकापुर से लगे ग्राम परसा के रहने वाले युवक दिनेश विश्वकर्मा ने प्यार में कुछ इस कदर धोखा खाया कि उसने सरगावा मेन रोड में अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी। आते-जाते लोगों ने मोटरसाइकिल को आग लगाने की वजह पूछी तो पहले उसने बताया कि आज उसका जन्मदिन है, इसलिए उसने अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी। फिर कहा कि ठंड लग रही है तो आग तापने के लिए आग लगा दी। आखिरी में बताया कि उसका दिल टूट गया है। प्यार में धोखा खाया है, इसलिए उसने अपने गाड़ी को आग लगा दी है। वहीं इस मामले में गांधीनगर पुलिस का कहना है कि युवक ग्राम परसा का है, युवक के घर से भी बात करने के बाद बाइक लेकर निकला था वहीं उसने बाइक को आग के हवाले कर दिया, हालांकि इस मामले में अब तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply