अंबिकापुर@चोरी की दो स्कूटी के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Share

अंबिकापुर 26 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। चोरी की स्कूटी के साथ कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अलग-अलग स्थान से स्कूटी चोरी करने के बाद बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एडवोकेट सुमित मिस्त्री साईं मंदिर के पास थाना गांधीनगर का निवासी है। इनकी स्कूटी क्रमांक सीजी 15 सीजे 6174 को अज्ञात चोर ने कोर्ट परिसर से कुछ दिन पूर्व चोरी कर लिया था। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। शहर से लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले को लेकर आईजी अजय यादव व एसपी अमित तुकाराम कांबले ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अति पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच टीम को मुखाबिर से से सूचना मिली की दो युवक चोरी की स्कूटी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी ईरशाद अंसारी पिता पीर मोहम्मद उम्र 20 साल निवासी नवागढ़, बसंत किण्डो पिता राम किण्डो उम्र 22 साल निवासी दुर्गापारा थाना बगीचा जिला जशपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ईरशाद द्वारा उक्त स्कूटी को घटना स्थल जिला न्यायालय परिषर से चोरी करना बताया व बसंत किण्डो द्वारा भी एक सफेद रंग का स्कूटी को चोरी का होना बताया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी राहुल तिवारी, सहा उपनिरी विनय कुमार सिंह, डाकेश्वर सिंह प्रआर अजय पाण्डेय , आर अमित विश्वकर्मा, जयदीप सिंह, ब्रिजेश राय,कृष्णा खेस, सत्येन्द्र दुबे, रूपेश महंत,कुंदन सिंह, दिलेश्वर सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply