खड़गवां @राष्ट्रीय कॉलरी वर्कर्स फेडरेशन की बैठक सम्पन

Share

खड़गवां 25 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। (आरसीडब्ल्यूएफ) की जनरल काउंसिल की बैठक चिरिमिरी स्थित फेडरेशन कार्यालय सामुदायिक भवन में संपन्न हुई, उक्त बैठक के मुख्य अतिथि डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ विधानसभा एवं अध्यक्षता रामानंद पांडे हसदेव क्षेत्र द्वारा किया गया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित रामकुमार दुबे एवं रतन लाल मालवीय जी के तैल चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित करते हुए इस वर्ष दिवंगत हुए यूनियन पदाधिकारियों एवं देश के महत्वपूर्ण लोगों को श्रद्धांजलि दी गई ।जरनल काउंसिल द्वारा पांच प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया जिनमें प्रमुख रूप से ठेका मजदूरों के अधिकारों और उनके कानूनी हक को दिलाये जाने हेतु ठेका प्रणाली में आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों की वेतन, कार्य की समय,प्राप्त सुविधाओं और सीएमपीएफ की विसंगतियों को दूर करने का प्रस्ताव, दूसरा-आमाडांड परियोजना जमुना कोतमा के 64आश्रित कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र को प्रबंधन द्वारा नियमविरुद्ध रूप से निरस्त करने और शेष कर्मचारियों का प्रकरण को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने तीसरा-वर्क्स कमेटी (कर्म समिति) का कोल इंडिया में गठन करने हेतु चौथा-औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के अंतर्गत शिकायत निवारण व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर एसईसीएल में गठित करने पांचवा-एसईसीएल के स्टैंडिंग आर्डर में मजदूरों के हितार्थ संशोधन हेतु ,प्रस्ताव लाए गए जिसे जनरल काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया कार्यकारिणी की बैठक के मुख्य अतिथि डॉ विनय जायसवाल द्वारा यूनियन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उसके द्वारा किए मजदूर हित में किये गए गौरवपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए यूनियन को मजबूती दिलाए जाने हेतु हरसंभव सहयोग करने की बात कही गई,महामंत्री प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे द्वारा ठेका श्रमिकों एवं आमाडांड परियोजना में अवैध रूप से डिसमिस हुए मजदूरों के लिये लड़ाई लड़ने की बात कही गयी तत्पश्चात संगठन का वार्षिक चुनाव किया गया। बैठक को रामानंद पांडेय,सुरेश अग्रवाल ,वाचस्पति दुबे,मोहनलाल प्रजापति,शारदा दुबे, राजेंद्र गुप्ता,दयावंत दुबे, वरुण शर्मा, मनोज जैन द्वारा संबोधित किया गया बैठक में प्रमुख रूप से युसूफ खान, पिंटू सोनवानी, ह्रदयसिंह, बलराम, नौशाद खान, सजल कर, सुबोध गांगुली, राम सहित यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply