नए साल से बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा
लखनऊ 25 दिसम्बर 2021 (ए)।रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. नए साल 2022 से भारतीय रेलवे एक ऐसी सुविधा फिर से शुरू करने जा रही है, जिससे आम जनता को फायदा मिल सकेगा. लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों को जनवरी 2022 से बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा. दरअसल, कुछ चुनिंदा ट्रेनों में एक बार फिर से जनरल बोगी लगायी जाएंगी, जिसमें पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी. जनवरी 2022 से मिलेगी सुविधा
अब आम जनता कोरोना काल से पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा कर पाएगी. कोविड-19 (ष्टश1द्बस्र-19) महामारी के चलते रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी, लेकिन एक बार फिर से अब जैसे-जैसे जीवन पटरी पर आ रही है तो रेलवे अपनी पुरानी सुविधाओं को शुरू कर रही है. रेलवे के मुताबिक अब जनरल डिब्बों में बिना टिकट कंफर्म होने पर भी लोगों को सफर करने का मौका मिलेगा. हालांकि, ट्रेन में सफर के दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी करना होगा.