अम्बिकापुर@प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशियां क्रिसमस के रूप में मनाया मसीही समाज ने

Share

अम्बिकापुर 25 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। क्रिसमस के अवसर पर नवापारा स्थित महागिरिजाघर में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में मसीहीजनों ने चरनी के सामने कैंडल जलाकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। देर रात चर्च में विविध धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। मध्य रात्रि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशियां क्रिसमस के रूप में मनाते हुए लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी।
महागिरजाघर नवापारा अम्बिकापुर में 24 दिसम्बर की रात प्रार्थना सभा आरंभ हुई। धर्माध्यक्ष बिशप पतरस मिंज के चरनी आशीष के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई। सरगुजा धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप पतरस मिंज की अगुवाई में फादर अंतोनी बड़ा व पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर ने समस्त धार्मिक अनुश्ठान सम्पन्न कराए। इस दौरान बारी बारी से लोगों ने बाइबील के पवित्र पाठ का वाचन कर येशु के संदेश को दिया। काथलिक युवा संघ के अमर प्रकाश
व करुणा एक्का द्वारा बाईबल पाठ का वाचन किया गया। रात्रि प्रार्थना सभा के दौरान फादर अनूप बेक की अगुवाई में फादर अनुरंजन व युवक युवतिओं की टीम द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में भक्तिमय गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंतिम चरण में परम प्रसाद का वितरण व बालक येशु का चुंबन किया गया। चर्च का घंटा बजने के बाद प्रभु ईसा के जन्म की खुशियां आतिशबाजी कर मनाई गई। लोग एक दूसरे बधाई देते नजर आए। नवापारा स्थित महागिरिजाघर में इस कार्यक्रम के दौरान फादर ज्ञान प्रकाश, फादर अजय बरवा, फादर जॉन कुजूर, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष राजेंद्र तिग्गा, यूथ टीम के पंकज कुजुर, सुमन एक्का, अनिल खलखो इंजीनियर, प्रकाश एक्का, बिपिन लकड़ा, कार्यपालन अधिकारी एस आर तिग्गा व बड़ी संख्या में मसीही व गैर मसीही समाज के लोग भी मौजूद थे। लोगों में दिखावे की प्रवृति स्वरूप चरनी को भव्य, आकर्षक बनाने के प्रति ज्यादा ध्यान व रुझान दिख रहा है लेकिन बेतलहेम का गुफानुमा गौशाला ऐसा ही था, चरनी हमें क्या संदेश देती है आइये हम सब मिलकर यह चिंतन व मनन करें
उक्त बातें सरगुजा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पतरस मिंज ने क्रिसमस के अवसर पर आयोजित विशेष प्राथर्ना सभा में अपने संदेश में कही। आगे उन्होंने कहा कि क्या हम बालक यीशु की चरनी के अंदर निकट हैं या फिर पापी हत्यारे राजा हेरोद की तरह मुक्ति पाने से भटक गए हैं।

शहर में 9 जगहों पर सम्पन्न हुए धार्मिक अनुष्ठान

कोरोना की आशंकाओं के बीच कोविड-19 का पालन करते हुए पूरी सादगी के साथ शहर में 9 जगहों पर प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर्व से संबंधित धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। लोगों की सुविधा के लिए आशा निकुंज में फादर पीटर खेस, होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल कैंपस में सेट जेवियर फादर्स, बनारस रॉड अंबिका मिशन स्कूल बिरनी बेड़ा कैंपस में, नीचेपारा व बीच पारा के लिए कृपालय में फादर अविरा, सेंट जेवियर स्कूल कैंपस, उर्सुलाईन स्कूल कैंपस में फादर थेओदोर लकड़ा, सरगांव मछली पारा में महुआपारा में ग्रोटो के पास। मसीही भाइ निर्धारित जगह में पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply