
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के कार्यप्रणाली पर उठने लगा है सवाल…
अंबिकापुर 24 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर के खरसिया चौक के पास गुरुवार की रात में भी शहर के खरसिया रोड में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व रॉड से एक दूसरे पर हमला किया गया है। इस हमले में दोनों पक्ष की ओर से लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार वसीम अंसारी पिता नसीम अंसारी मोमिनपुरा का रहने वाला है और खरसिया नाका में स्टार डीजल वकर््स गैरेज चलाता है। गुरुवार की शाम लगभग 7.30 बजे वसीम अपने गैरेज काम खत्म होने के बाद बैठा था, उसी समय लक्ष्मी होटल के सामने कुछ लोग गाड़ी को बैक करते समय सूमो वाहन नंबर सीजी 034621 को टक्कर लगने की बात पर विवाद करते हुए मारपीट कर रहे थे। मायापुर निवासी रमजान व उसका एक अन्य साथी पिकअप चालक शाकिब खान से विवाद करते हुए डण्डा व कट्टा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे तथा पिकअप के सामने के कांच को डंडा से मारकर तोड़ दिए। विवाद होता देख वसीम समझाने तथा बीच बचाव करने गया तो रमजान व उसके साथी ने पास में खड़ी 2 स्कूटी को लात व डण्डा मारकर गिरा दिए व तोडफ़ोड़ करने लगे। इस दौरान दोनों ने मिलकर वसीम व शाकिब खान के साथ गाली गलौज व मारपीट की। वसीम ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने रमजान व उसके साथी के खिलाफ धारा 294, 506, 427, 323, 34, व 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष के अनुसार मारपीट में आरोपी रमजान को भी चोटें आर्इं हंै। रमजान मायापुर का रहने वाला है। उसका कहना है कि मैं भट्ठापारा में ईट भट्ठा चलाता हूं। गुरुवार की शाम 7.30 बजे सूमो वाहन से मजदूरों को लेकर भट्ठापारा जा रहा था। रास्ते में खरसिया चौक के समीप पिकअप चालक वाहन को बैक कर रहा था। बैक करने के दौरान पिकअप ने सूमो को टक्कर मार दी। इस बात को लेकर रमजान व पिकअप चालक के बीच विवाद शुरू हो गया। रमजान का आरोप है कि पिकअप चालक ने अपने अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में रमजान घायल हो गया है। उसके सिर पर कई जगह चोट लगी है, उसे इलाज कैसी है मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल से कट्टा जब्त

वसीम अंसारी का कहना है कि सूमो वाहन में सवार रमजान व उसका चालक शराब के नशे में थे। वाहन की टक्कर होने की बात को लेकर विवाद बढ़ गया और रमजान व उसका साथी मारपीट करने लगे। इस दौरान रमजान ने कट्टा निकालकर मारने की कोशिश की पर शराब के नशे में होने के कारण उसके हाथों से कट्टा छीन लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से कट्टा भी जब्त किया है। अब कट्टा किसका है, पुलिस इस मामले में भी जांच शुरू कर दी है।वसीम अंसारी का कहना है कि रमजान व उसके साथी ने पिकअप वाहन और दो स्कूटी में तोडफ़ोड़ की। वहीं लाठी से हमले में शाकिब के सिर पर गंभीर चोटें आई। जिसका रात में ही जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।