आतंक,तानाशाही और फर्जी मतदाताओं के सहारे भी चुनाव जीतने किया गया प्रयास
बैकुंठपुर 23 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले की दो नगरपालिकाओं बैकुंठपुर एवं चरचा नगरीय निकाय चुनाव में सत्तापक्ष ने प्रशासन के माध्यम से चुनाव लड़ा। आमजनता ने इस चुनाव में सत्ता का आतंक देखा। जहां एक तरफ भाजपा ने इस चुनाव में लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए चुनाव लड़ा वहीं सत्तापक्ष ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तारतार करते हुए चुनाव लड़ा।इस संबंध में पूर्व जिपं सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने आरोप लगाया है कि पूरा चुनाव मनमाने ढंग से प्रशासन को मोहरा बनाकर कांग्रेस ने लड़ा है। यहां पर भय और आतंक की जीत हुई है और लोकतंत्र की हत्या की गई है।
सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस नेता किसी भी कीमत पर अपनी जीत चाहते हैं उसके लिए चाहे जिस तरह के भी हथकंडे अपनाए जाएं। हमारी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों द्वारा फर्जी मतदान की लगातार शिकायत की गई किंतु प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद भी कई सीटों पर वो हमें चाहकर भी नहीं हरा पाए लेकिन जिन सीटों पर कम वोटों से हार हुई है। वहां हम प्रमाण सहित यह साबित करेंगे कि किस तरह सत्ता का दुरूपयोग कर इस चुनाव को अपने पक्ष में किया गया है। चुनाव में कई गम्भीर त्रुटियां की गई हैं जिनको लेकर हम राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से आग्रह करेंगे।
भाजपा के विजयी उम्मीदवारों को बधाई
पूर्व जिपं सदस्य श्री तिवारी ने दोनों नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा के विजयी उम्मीदवारों को बधाई प्रेषित किया है।और उन्होंने उम्मीद जताया है कि दोनों नगरीय निकायों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। कांग्रेस अंतर्कलह का शिकार होगी। जिन उम्मीदवारों ने विपरीत परिस्थितियों में भी आमजनता के समर्थन से डट कर मुकाबला किया वो प्रशंसा के पात्र हैं। पार्टी आगे भी जिला संगठन के नेतृत्व में जनहित में अपनी लड़ाई जारी रखेगी और कांग्रेस को जनता के बीच जाकर बेनकाब करेगी।
जनता का रुख स्पष्ट है आने वाले चुनावों में जनता बदलाव के पक्ष में रहेगी
पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी ने कहा कि इस चुनाव से यह भी स्पष्ट हो गया कि अब आम जनता का प्रदेश सरकार से भरोसा उठ चुका है और जिस तरह प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करते हुए चुनाव सत्तापक्ष ने संपन्न कराये उससे यह भी स्प्ष्ट हो गया कि आने वाले समय मे जनता इसका भी जवाब देकर रहेगी और बदलाव होकर रहेगा। अब भले ही भाजपा को कम सीटों से संतोष करना पड़ा है लेकिन कई वार्डों में जीत हार का अंतर जिस हिसाब से कम है आने वाले समय मे अब भाजपा की ओर ही जनता आशान्वित होती नजर आ रही है।