अंबिकापुर 23 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। न्यायालय परिसर से वकील की स्कूटी व गुदरी बाजार से सब्जी विक्रेता की बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। पीडç¸तों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज किया है। सुमित मिस्त्री गांधीनगर थाना क्षेत्र के साई मंदिर रोड का निवासी है। वह वकालत का काम करते हैं। 22 दिसंबर को स्कूटी क्रमांक सीजी 15 सीजे 6174 को न्यायालय परिसर में खड़ा कर अपना काम निपटा रहे थे। दोपहर तीन बजे जब घर जाने बाहर निकले तो जिस स्थान पर स्कूटी खड़ा कया था नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। वहीं दूसरी मामला गुदरी बाजार की है। बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम सिधमा निवासी सुदामा पैकरा सब्जी बेचने का काम करता है। वह प्रति दिन बाइक से सब्जी लाकर गुदरी में बेचने का काम करता है। वह 21 दिसंबर को बाइक क्रमांक सीजी 15 सीके 4038 से सब्जी बेचने गुदरी बाजार आया था। वह अपनी बाइक को पार्किंग में खड़ा कर सब्जी बेच रहा था। सब्जी खत्म होने पर वह घर जाने के लिए बाइक के पास गया तो उसकी बाइक नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। दोनों पीडि़तों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है।
