अंबिकापुर 22 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव के निर्देशन पर राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय 522 छात्राओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाया एवं दवाइया वितरण किया गया शिविर में डॉ अमीन फिरदोसी ,डॉ विकास, डॉ वसीम अकरम खान, डॉ लता चौधरी, डॉ मीना सिंह, बृजेश यादव,अनूपा तिर्की एवं अन्य सहायक के द्वारा अपनी सेवाएं दी। स्वास्थ शिविर में सामान्य रोग ,कोरोना वैक्सीन, आँख ,बीपी, ब्लड टेस्ट आदि की जांच की गई। शिविर के आयोजन में एनएसयूआई सरगुजा के सहयोग से किया गया एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने बताया जिले में समस्त कॉलेज में इस आयोजन को करने के लिए अलग लग टीम बनाई गई है ये हर महाविद्यालय के बाद स्कूल में भी इस आयोजन को करवाने का लक्ष्य है अब तक 4 महाविद्यालय में ये कंप आयोजित हुई है जिसमे 2100 से अधिक छात्रो का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर दवाइयां दी गयी है आज कन्या महाविद्यालय में 522 छात्रो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ 100 से अधिक छात्रो का कोविड की वैक्सीन छात्रो को लगी , 5 यूनिट ब्लड डोनेट अतुल गुप्ता, विशाल यादव,नीरज,संकल्प,प्रमोद के द्वारा किया गया है एवं जिन छात्रो को चश्मा लगा है उनके लिए निःशुल्क चश्मे का भी व्यवस्था रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव जी के द्वारा करवाया जाएगा ओर आगे समस्त जगह शिविर का आयोजन उनके निर्देशन में किया जाएगा जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने बताया आगे भी बचे हुए समस्त महाविद्यालय में इस आयोजन एनएसयूआई करेगी और हर 6-6 महीने में इससे पुनः महाविद्यालय में दोहराया जाएगा हमने एनएसयूआई सरगुजा के ऑफिसियल अप के बारे में भी छात्रो को डाउनलोड करने को बताया जिसमे उनकी समस्याओं को निराकरण करने के लिए हमारे वालंटियर लगे हुए है उसमे ब्लड डायरेक्टरी भी उपलब्ध है और जो ब्लड डोनेट करना चाहते है उनका रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था उसमे दिया गया है इस आयोजन में प्राचार्य ज्योति सिन्हा ने समस्त छात्राओं को सबको जांच के लिए प्रोत्साहित किया कर्यक्रम में जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल,गर्ल्स विंग की अध्यक्ष आँचल गोश्वामी,आकाश यादव,गौतम गुप्ता,सोमा मुखेर्जी, अभिषेक सोनी, अभिषेक गुप्ता, नीरज गुप्ता, पुष्पा प्रजापति, साक्षी, सुषमा,सौम्या यादव, रिहाना, नाçज़या, शिवानी, लाता,रागिनी,निक्की,सृस्टि, एवं समस्त छात्राएं, समस्त स्टाफ मौजूद थे।
