चोरी की तीन स्कूटी व दो बाइक के साथ चार आरोपी,पान ठेला में चोरी में एक आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर 22 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। चोरी की 3 स्कूटी व दो बाइक के साथ कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मैरिन ड्राईव बाजार के पास चोरी की एक मोटरसायल व स्कूटी से घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो नाम पूछने पर अपना नाम प्रिंस गुप्ता पिता सहदेव साह उम्र 26 साल निवासी चांदनी चौक अम्बिकापुर व अनिल गुप्ता पिता शिवकुमार गुप्ता उम्र 25 साल निवासी ठनगनपारा अम्बिकापुर बताये। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एक मोटरसायकल व 3 स्कूटी चोरी कर घर में रखना बताये। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। वहीं दूसरे मामले में प्रार्थी पुरन यादव पिता गिरजा प्रसाद यादव उम्र 40 वर्ष निवासी खैरबार अम्बिकापुर द्वारा 8 दिसंबरर को रिपोर्ट दर्ज कराया था की 7 दिसंबर को घर के बाहर से उसकी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीवी 2586 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की दो व्यक्ति चोरी की मोटरसायकल बेचने की फिराक में घूम रहे हंै। पुलिस ने संदेही भीम कुमार गुप्ता एवं मनोज गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो दोनों ने खैरबार से मोटरसायकल चोरी करना की बात स्वीकारर की। पुलिस ने आरोपी भीम कुमार गुप्ता पिता महगु साव उम्र 29 वर्ष निवासी गोधनपुर अम्बिकापुर एवं मनोज गुप्ता पिता सतेन्द्र गुप्ता उम्र 19 वर्श निवासी ठनगनपारा अम्बिकापुर से मेमोरण्डम कथन पर आरोपी भीम कुमार गुप्ता से चोरी की बाइक जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों मामले में चार आरोपियो के पास कुल 2 स्कूटी व 2 बाइक जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पान-ठेला में चोरी के मामले में भी एक आरोपी गिरफ्तार
पान ठेला में चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार उमेश गुप्ता पिता धरमवीर गुप्ता उम्र 25 वर्ष जूनातलाब जरहगढ काा निवासी है। वह चीलम चौक में पान दुकान एवं चाय नास्ता का ठेला चलाता है। 20 दिसंबर की रात को 10 बजे अपना दुकान ठेला गुमटी को बंद कर घर चला गया था। सुबह करीब 5 बजे दुकान आकर देखा तो ठेला के चदरा को फाडा दिया गया है। ठेला खोलकर देखा गुटका, सिगरेट, डेली निड्स का समान, 2 नग गंज, चाय केटली, टिफिन, कड़ाई, चम्मच, मोमोस सांचा, गैस सिलेण्ड व चूल्हा, 3 ट्रे अण्डा व अन्य एवं नगद 2 हजार रूपये नहीं था। वहीं इसके दुकान के बगल में सचीन कुमार सारथी का हाथ ठेला रखा हुआ था जिसपर अज्ञात चोर द्वारा सामान रखकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि तनु कुमार सारथी उक्त चोरी सामान को अपने घर में रखा है जिसे तलब कर पूछताद किया गया तो चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी तनु कुमार सारथी पिता चन्द्रमा सारथी उम्र 21 वर्ष नवागढ हाथी पखना को गिरफ्तार कया है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।