मनेन्द्रगढ़@महापौर कंचन जायसवाल ने ठंड से आमजनों को निजात दिलाने अलाव की कराई व्यवस्था

Share

मनेन्द्रगढ़ 22 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र व आसपास के कई इलाकों में ठंड अपना कहर दे रही है, शाम के ढलते ही ठंड धीरे-धीरे अपना प्रकोप देने लगती है, और रात होते-होते ठंड का प्रकोप औऱ भी भयानक रूप ले लेता है, यहाँ तक कि शाम के ढलते ही शहरों की सड़कें भी सुनी पड़ जाती है, औऱ लोग अपने घरों से भी निकलना पसंद नही करते है, इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने आमजनों के हित के लिए पिछले एक सप्ताह से ही नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था कराई है जिससे राहगीरों के साथ स्थानीय रहवासियों को थोड़ी राहत दी जा सके । महापौर कंचन के द्वारा निगम क्षेत्र के हल्दीबाड़ी टैक्सी स्टैंड, डोमनहिल टैक्सी स्टैंड, बड़ाबाजार दुर्गा पंडाल, पोंडी सहित अन्य क्षेत्रों में बाज़ार चौक चौराहों में आमजनों को ठंड से बचाओं की दृष्टि को देख अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की है।महापौर कंचन के द्वारा विभिन्न स्थानों में आमजनों को ठंड से बचने की दृष्टि से अलाव की व्यवस्था के निगम अधिकारियों को कड़ाई के साथ पालन करने का निर्देश दिया जो शहर के चौक चौराहों पर दिखाई दे रही है ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply