रायपुर @ स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम के निजी सहायक सचिव अजय सोनी हटाए गए

Share


केके राठौर को निज सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया


रायपुर ,22 दिसम्बर 2021(ए)। स्कूल शिक्षा और आदिम जाति मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निजी सहायक सचिव अजय सोनी की सेवाएं राज्य सरकार ने वापस लेने का आदेश जार किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश में स्कूल शिक्षा मंत्री के निजी सहायक सचिव अजय सोनी की सेवा वापस ले ली गई है। उनके स्थान पर केके राठौर को शिक्षा विभाग के निज सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@रिजल्ट से पहले आगाह

Share छग पुलिस ने स्टूडेंट्स और उनके पालकों से की सतर्क रहने की अपीलरायपुर,10 अप्रैल …

Leave a Reply