लखनपुर 21 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर लखनपुर विकास खंड के 298 सहायक शिक्षक एलबी अपने 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति को लेकर 16 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के द्वारा हड़ताल में सम्मिलित सहायक शिक्षकों को 20 दिसंबर को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया गया था।स्पष्टीकरण का नोटिस जारी होने के उपरांत 21 दिसंबर मंगलवार को सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम में स्पष्टीकरण नोटिस को आग के हवाले करते हुए विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। गौरतलब है कि पहले से ही सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में शिक्षकों की कमी है ऐसे में सहायक सहायक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से बच्चों का भविष्य अधर में है
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …