अम्बिकापुर 21 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर निगम आयुक्त द्वारा डाटा सेंटर में रिंग रोड के आस-पास संचालित ऑटोमोबाइल वर्कशॉप संचालकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा रिंग रोड की सफाई के बारे में बताया गया। को स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई के पश्चात के बाद भी डिवाइडर में धूल की समस्या थी। जिसके लिए मशीन के साथ अतिरिक्त श्रमिक लगाए गए हैं, किंतु रिंग रोड में मरम्मत दुकान, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के सामने लगातार वाहन खड़े रहते है। जिस कारण से मशीन साइड में स्विपिंग नहीं कर पा रहे है। कई जगह पे दुकानों द्वारा खराब मोबिल ऑयल सड़क या फुटपाथ में फेक दिया जाता है। जिसे साफ करने में काफी समस्या हो रही है। साथ ही रिंग रोड से लगे खाली प्लॉट में कचरा फेका जा रहा है। उपरोक्त के संबंध में आयुक्त द्वारा अंबिकापुर के स्वच्छता में सहयोग हेतु ऑटोमोबाइल मैकेनिक एसोसिएशन के सहभागी बनने की अपील की गई। सभी को निर्देश दिया गया कि वाहन मरम्मत के बाद शाम 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक सड़क में गाड़ी न रहे। ताकि निगम द्वारा सड़क सफाई कार्य कराया जा सके। अन्यथा जुर्माना की कार्रवाई की जावेगी। सभी ने सहयोग हेतु सहमति प्रदान की है। ऑटोमोबाइल मैकेनिक एसोसिएशन द्वारा रिंग रोड में लगातार वाहन खड़े रखने वाले ट्रांसपोर्टर को गाड़ी हटाने हेतु कार्रवाई की मांग की गई। जिस हेतु आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक कर समस्या के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। बैठक में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
