अम्बिकापुर@शहर के सड़कों की जल्द होगी डामरीकरण

Share

अम्बिकापुर 21 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद शहर की सड़कों संधारण का काम शुरू कराया जाएगा।बजट की प्रत्याशा में डामरीकरण के लिए तीन करोड़ की निविदा भी कर ली गई है।
राज्य श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष व नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने बताया कि सड़कों के डामरीकरण के लिए शासन को पूर्व में 24 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था।पुनः उसे पुनरीक्षित कर लगभग 30 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।नए प्रस्ताव में नगर निगम की सभी प्रमुख सड़को सहित कुल 145 सड़कों और गलियों का नए सिरे से डामरीकरण करने की योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की इस सम्बंध में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया से भी चर्चा हुई है। मैंने स्वयं कई बार विभागीय मंत्री डॉ डहरिया जी मिलकर बात रखा है। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के बाद आवश्यकता और उलब्धता अनुसार राशि उपलब्ध कराने की सहमति दी है।वित्त सचिव को भी अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में आवश्यक कार्यो के लिए जरूरी राशि के सम्बंध अवगत कराया है। उन्होंने भी बजट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। उम्मीद है।23 दिसम्बर के बाद डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृत कर आबंटन जारी कर दिया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply