चुनाव कराने की जरुरत ही क्या थी,कांग्रेस प्रत्याशियो को बांट दिए जाने थे जीत के प्रमाण-पत्रः भईयालाल राजवाड़े पूर्व मंत्री
कांग्रेस ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को ही तार-तार किया,लोकतंत्र को छलतन्त्र बनाया-भाजपा,मामले में भाजपा प्रत्यासी व कांग्रेस प्रत्यासी पति के बीच हुई हांथापाई
रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 20 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले की दो नगरपालिकाओं में चुनाव के दौरान मतदान के समय 35 वार्डों में से 32 वार्डों में कहीं से ज्यादा किसी बड़े विवाद का पता नहीं चला लेकिन बैकुंठपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 01, वार्ड क्रमांक 10 व शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 07 से विवाद की खबरें सामने आईं, वहीं बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 10 में भी कुछ विवाद हुआ जिसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति नियंत्रण में ली गई जबकि सबसे चर्चित व जिले की 35 नगरपालिका वार्डों में से सबसे ज्यादा घमासान वाला वार्ड बैकुंठपुर का वार्ड क्रमांक 01 हर्रापारा जहां जमकर विवाद भी हुआ और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील करते हुए नियंत्रण करने का भी प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो गई और मारपीट की नौबत जो शुरू से ही नजर आ रही थी वह हो ही गई। बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 में भाजपा प्रत्यासी व कांग्रेस प्रत्यासी पति के बीच जहां हांथापाई हुई वहीं समर्थकों समर्थकों के बीच भी हांथापाई हुई जिसका कई लोगों ने वीडियो बनाकर वीडियो को वायरल भी किया और वीडियो में भी यह साफ साफ नजर आया कि संभावित विवाद जो रुक भी सकता था उसे प्रशासन ने भी रोकने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई और विवाद होकर रहा।
ग्रामीण अंचल के मतदाताओं को लेकर हुआ विवाद
बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 में मतदाताओं को मतदान नहीं करने देने को लेकर विवाद हुआ जो ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं के मतदान करने का विरोध था जिसके संदर्भ में भाजपा प्रत्यासी का कहना था कि कांग्रेस ने कई ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में वार्ड क्रमांक 01 में शामिल कराया था जिससे कांग्रेस प्रत्यासी की जीत सुनिश्चित हो सके जबकि जिनका नाम शामिल कराया गया है वह आज भी बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 हर्रापारा के निवासी नहीं हैं और ऐसे मतदाता जिनका नाम गांवों की मतदाता सूची से कटवाकर वार्ड क्रमांक 01 में जोड़ा गया है वह ग्रामीण क्षेत्रों की योजनाओं का लाभ भी ले रहें हैं और उनका नाम केवल इसी चुनाव में मतदान कर कांग्रेस प्रत्यासी को जीत दिलाने के लिए मतदाता सूची में दर्ज कराई गई है जो कि गलत है और ऐसा किया जाना गलत है निर्वाचन नियमों के विपरीत भी है।
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को बिना आधार कार्ड नहीं देने दिया जाय मत भाजपा की थी मांग
इस मामले में भाजपा प्रत्यासी व भाजपा संगठन का केवल इतना ही कहना था कि जिन ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का नाम केवल इस चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोड़ा गया है उनका मत जरूर डलवाया जाये लेकिन उनसे आधार कार्ड भी मांगा जाए जिससे साबित हो सके कि वह बैकुंठपुर के निवासी हो चुके हैं अब उनका ग्रामीण क्षेत्र में निवास नहीं है।
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के पहुंचते ही शुरू हुआ विवाद
जैसा कि भाजपा प्रत्यासी का पूर्व से ही विरोध था कि वह किसी भैस स्थिति में उन मतदाताओं को मत नहीं डालने देंगे जिनका नाम ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता सूची से अभी हाल में ही कटवाकर वार्ड क्रमांक 01 में जोड़ा गया है और उनके मतदान की स्थिति तभी स्वीकार की जाए जब वह आधार कार्ड भी दिखाए ,वहीं जब ऐसे मतदाता पहुंचे और उन्होंने मतदान का प्रयास किया तब भाजपा प्रत्यासी व कांग्रेस प्रत्यासी पति के बीच जमकर विवाद हुआ वहीं हांथापाई भी हुई और माहौल बिगड़ भी गया।
प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने किया मतदान
वहीं जब ऐसे मतदाता पहुंचे जिनके पहुंचते ही विवाद होगा यह पूर्व से तय था और विवाद हुआ भी लेकिन भाजपा प्रत्यासी का विरोध काम नहीं आया और प्रशासन की तरफ से भाजपा प्रत्यासी को रोककर मतदाताओं से मतदान कराया गया और जिसके कारण विवाद बढ़ा और मारपीट की नौबत तक बात पहुँची।
प्रशासन को एक दिन पूर्व ही थी मामलें की जानकारी
वार्ड क्रमांक 01 में मतदाताओं के मतदान को लेकर विरोध दर्ज होगा और विरोध गम्भीर विवाद में भी बदल सकता है यह प्रशासन को एक दिन पहले से मालूम था, बताया जा रहा है कि प्रशासन विवाद की स्थिति से वाकिफ थी और वह लगतार वार्ड क्रमांक 01 में नजर भी बनाये हुए थी लेकिन जिस समझदारी का परिचय प्रशासन को विरोध रोकने में दिखाना था वह उस तरह का व्यवहार नहीं कर सकी और विवाद भी नही टाल सकी।
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओ ने कहा कब जुड़ा नाम पता नहीं, मत देने के लिए आता रहा फोन- वार्ड नंबर 1 ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का नाम जुड़ गया था, इनमें से कुछ लोगों ने बताया कि आई कार्ड बनवाने के नाम पर दस्तावेज मांगे गए थे, नाम कब जुड़ गया पता नहीं, उसके बाद मतदान के दिन बार-बार फोन आने लगा गाडç¸यां भी भेजी गई जबरदस्ती हमें बुलाया गया कुछ नहीं होगा सारी जवाबदारी हमारी है ऐसा कहकर हमसे मतदान कराया गया, हम ग्रामीण क्षेत्र में ही अपना मत देना चाहते हैं हमारा नाम ग्रामीण क्षेत्र में है और वही रहने दिया जाए।
मतपेटियों में भी की जा सकती है गड़बड़ी,भाजपा ने जताई आशंका,की बेहतर सुरक्षा की मांग
किसी तरह जिले के दो नगरपालिकाओं में नगरीय सरकार के गठन के लिए वार्ड पार्षदों के चुनाव का परिणाम मतपेटियों में तो बंद हो गया वहीं मतपेटियों की सुरक्षा अब जिला प्रशासन के पास है जिसे लेकर अब भाजपा ने आशंका जाहिर की है कि कहीं मतपेटियों में भी गड़बड़ी न कर दी जाए और ऐसा सत्ताधारी दल के इशारे पर कहीं संभव न हो जाये इसलिए भाजपा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही न बरती जाए वहीं किसी भी तरह की गड़बड़ी अब न होने दी जाए, क्योंकि जिस तरह से चुनाव सम्पन्न हुए उससे किसी भी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।
चुनाव कराने की जरूरत ही क्या थी, कांग्रेस प्रत्याशियों को सीधे प्रमाण-पत्र बांट दिये जाने थे
पूरे मामले पर बैकुंठपुर के पूर्व भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन भइयालाल राजवाड़े ने कहा कि बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 हर्रापारा में जो कुछ हुआ और जिस तरह से प्रशासन के सहयोग से ऐसे लोगों ने मतदान किया जिनका बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 से कोई लेना देना ही नहीं रहा और वह कभी यहां रहे भी नहीं और केवल उन्हें इसलिए इस वार्ड की मतदाता सूची में मतदाता बनने का अधिकार मिला जिससे वह कांग्रेस प्रत्यासी की जीत सुनिश्चित कर सकें और वही हुआ भी।जो कुछ हुआ उसके बाद केवल इतना ही कह सकता हूँ चुनाव कराने की जरूरत ही नही थी और कांग्रेस प्रत्याशियों को सीधे विजेता का प्रमाण पत्र दे देना चाहिए था इस तरह अन्य मतदाताओं के मतों का भी अपमान नहीं होता।
लोकतंत्र की मर्यादा हुई तार-तार
पूरे मामले पर भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने कहा कि आज लोकतंत्र की मर्यादा तारतार हुई क्योंकि जिस तरह से वार्ड क्रमांक 01 में फर्जी मतदान की शिकायत के बाद भी प्रशासन ने खुद खड़े होकर मतदान कराया उससे साबित है कि वर्तमान सरकार का लोकतंत्र पर विश्वास ही नही रह गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं पर करूंगा एफआईआर दर्ज
पूरे मामले पर बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 के भाजपा से प्रत्यासी भानुपाल ने कहा कि जितने भी ऐसे लोगों ने आज वार्ड में मतदान किया जिनका नाम अभी हाल ही में बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 01 की मतदाता सूची में शामिल किया गया और ग्रामीण क्षेत्र की मतदाता सूची से काटकर किया और जिन्होंने आकर मतदान भी किया सभी के खिलाफ मैं एफआईआर दर्ज करूंगा साथ ही निर्वाचन आयोग सहित सभी ऐसे जगहों पर भी शिकायत दर्ज कराने की बात उन्होंने कही जहां से भी उन्हें ज़रा भी उम्मीद नजर आएगी न्याय की।