अंबिकापुर@स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी

Share

मोबाइल ऐप से सफाई कार्य की होगी निगरानी

अंबिकापुर 20 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी के अंतर्गत सोमवार को महापौर के कक्ष में आयुक्त द्वारा नगर में चल रहे डोर-टू-डोर संग्रहण एवं सफाई कार्य के मानिटरिंग हेतु बनाए जा रहे मोबाइल ऐप एवं स्वच्छता मॉनिटरिंग सिस्टम के संबंध में महापौर, सभापति, एमआईसी प्रभारी को विस्तृत जानकारी दी गई। इस ऐप के माध्यम से डोर-टू-डोर कलेक्शन में लगे समस्त वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग की जाएगी। सभी घरों एवं संस्थानों की मैपिंग कर क्यू आर कोड लगाया जाएगा। जिसे स्वच्छता दीदियों द्वारा कलेक्शन के दौरान स्कैन करके कलेक्शन की जानकारी ऑनलाइन की जावेगी। नगर सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मचारियों को जीपीएस रिस्ट बैंड दिया जायेगा। जिसके माध्यम से उनके द्वारा प्रतिदिन सफाई किए जाने वाले मार्ग की ट्रैकिंग होगी। इस व्यव्स्था के मॉनिटरिंग हेतु एक कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर में समस्त कार्य की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी। कमी का आंकलन कर सुविधाओं के विस्तार समस्या के निराकरण में इस व्यवस्था से लाभ होगा और नागरीकों को बेहतर सफाई व्यवस्था प्राप्त होगी। इस बैठक में महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, अजय अग्रवाल सभापति एवं उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय कार्यक्रम, शफी अहमद एमआईसी सदस्य एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम आयोग एवं शैलेन्द्र सोनी एमआईसी सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply