रायपुर @ छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकायो में चुनाव संपन्न

Share


कड़ाके की ठंड व शीतलहर के बावजूद मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह


रायपुर, 20 दिसंबर 2021 (ए)।
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 04 नगर निगम समेत 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए मतदान शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुए। कड़ाके की ठंड व कहीं-कहीं शीतलहर के बावजूद सभी नगरीय निकायों में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया है।
प्रदेश में आज 15 नगरीय निकायों में 04 नगर पालिक निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली और बिरगांव, 05 नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सारंगढ़, जामुल एवं खैरागढ़ और 6 नगर पंचायत जिसमें प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्नम और मारो में चुनाव के लिए मतदान हुए है। इसके अलावा नगर निगम रायढ़ के वार्ड क्रमांक 05 व 25, बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 14, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगर पालिका गोबरा नवापारा के वार्ड क्र. 14, बेमतरा के वार्ड क्र. 05 एवं 11, कोण्डागांव के वार्ड क्रं. 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रं.05, भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रं.09, बसना के वार्ड क्रं.09, आमदी के वार्ड क्रं.14, कुरूद के वार्ड क्रं.01, मगरलोड के वार्ड क्रं.11 व थानखम्हरिया वार्ड क्रं. 11 में उप चुनाव शामिल है।
15 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, कई जगहों पर शीतलहर भी रही, लेकिन इसके बावजूद मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया, जिसके चलते चुनाव में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा। 04 नगर निगमों में अनुमानित मतदान के प्रतिशत देखे तो बिरगांव नगर निगम में 52., चरौदा नगर निगम में 64.27, रिसाली नगर निगम में 62.14 एवं भिलाई नगर निगम में 42.80 मतदान हुआ। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद में क्रमशः खैरागढ़ नगर पालिका 63, सारंगढ़ नगर पालिका 57.87, सिरपुर चरचा नगर पालिका 63.35, बैकुंठपुर नगर पालिका 68.78 एवं जामुल नगर पालिका में 73.10 मतदान हुआ। इसी प्रकार नगर पंचायतों में क्रमशः प्रेमनगर नगर पंचायत 85.83, मारो नगर पंचायत 78.56, भोपालपट्टनम नगर पंचायत 84.36, भैरमगढ़ नगर पंचायत 78.65, कोंटा नगर पंचायत 80.81, नरहरपुर नगर पंचायत में 85.87 प्रतिशत मतदान हुआ।
वार्ड 29 में फ र्जी वोटिंग का मामला
बिरगांव नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 में फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। दरअसल पहले जिस शख्स के नाम से मतदान किया गया था। वह शख्स जब मतदान करने पहुंचा तो पता चला कि उसके नाम से पहले ही मतदान किया जा चुका है। फिलहाल अधिकारी पूरे मामले में जांच की बात कर रहे हैं।
बीरगांव नगर निगम चुनाव में मतदाता सूची से 27 मतदाताओं के नाम विलोपित
बीरगांव नगर निगम चुनाव में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम विलोपित होने का मामला सामने आया है। निगम के वार्ड क्रमांक 29 के मतदाता सूची में 27 मतदाताओं के नाम विलोपित कर दिए गए हैं, जिस पर चुनाव अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। वार्ड नंबर 29 के कुछ मतदाताओं के नाम विलोपित कर दिए गए हैं। स्पष्ट रूप से कोई जवाब देने को तैयार नहीं है। केंद्र पर मतदाताओं से कहा जा रहा है कि उनका नाम विलोपित कर दिया गया है। ऐसे एक-दो नाम नहीं बल्कि 27 ऐसे नाम है, जो विलोपित कर दिए गए हैं। वही तीन-चार मतदाताओं ने बताया कि जब वे मतदान करने के लिए आए तो उनका नाम मतदाता सूची में नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले वे लोग मतदान कर चुके हैं, और अब ऐसा क्यों हुआ ये समझ से परे है। मामले में कोई भी चुनाव अधिकारी जवाब देने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply