अंबिकापुर@पुआल में लगी आग,खलिहान में ठंड से बचने सो रहे दंपति की झुलस कर मौत

Share

अंबिकापुर 20 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। ठंड से बचने के लिए पुआल के बीच सो रहे दंपति रविवार की देर रात आग की चपेट में आ गए। आग से झुलसने से दोनों की मौत हो गई। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पति का इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गया।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के सामरी थाना अंतर्गत ग्राम जमीरापाट निवासी मरियानुस बड़ा पिता लेरंगुस बड़ा (50) कड़कड़ाती ठंड में घर से कुछ फासले पर स्थित खलिहान में अनाज की रखवाली के लिए अपनी पत्नी विजय बड़ा के साथ गया था। रात में दोनों खलिहान में रखे पुआल के बीच ठंड से बचने के लिए सो रहे थे। इसी बीच पुआल के ढेर में पकड़ी आग ने वीभत्स रूप ले लिया और दोनों आग की चपेट में आकर झुलस गए। पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर पुत्र अरविंद पहुंचा तब तक खलिहान में रखे पुआल में भीषण आग पकड़ चुकी थी। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया लेकिन विजय बड़ा की मौत हो गई थी। आग से पुआल और खलिहान में रखा अनाज जलकर राख हो गया। मरियानुस को कुसमी स्वास्थ्य केंद्र से रेफर करने पर राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर लाया गया यहां इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर उसकी भी मौत हो गई। पुआल के ढेर में आग कैसे लगी इसे बता पाने में स्वजन अक्षम हैं। संभावना जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए दंपती आग जलाए होंगे, उसी की चिंगारी से खलिहान में भरे पुआल के ढेर में आग लगी होगी, जिससे दोनों बुरी तरह से जल गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply