बैकुंठपुर में 68.76 प्रतिशत व चरचा शिवपुर 63.35 प्रतिशत रहा मतदान
बैकुण्ठपुर 20 दिसम्बर 2021(घटती-घटना)। नगरीय निकाय चुनाव-2021 में सोमवार को बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा के 25 वार्डों के 39 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने अपना पार्षद चुनने मताधिकार का प्रयोग किया। हाड़ कंपाने वाली ठण्ड के बीच धीरे-धीरे अपने घर से निकलने लगे और दोपहर एक बजे तक बैकुंठपुर में 40 फीसदी व शिवपुर चरचा में 37फीसदी मतदान हुआ। दोपहर को तेज धूप होने के बाद घर से महिलाएं, बुजुर्ग निकल कर मतदान करने पहुंचे और मतदान का प्रतिशत बढऩे लगा। बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा के मतदान केंद्रों में निर्धारित समय से पहले पूरी तैयारी थी। वहीं प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतदान केंद्र के आसपास अलाव जलाकर कड़ाके की ठण्ड से बचने ताप रहे थे। हालाकि मतदान शुरू होने के करीब एक घंटे में 11 फीसदी वोटिंग हुई थी। बैकुंठपुर के 13 मतदान केन्द्र संवेदनशील एवं 7 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील और नगरपालिका शिवपुर-चरचा के 19 मतदान केन्द्र संवेदनशील होने के कारण कड़ी चौकसी थी। निर्वाचन टीम ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र होने के कारण एक पुलिस अधिकारी व 3 सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई थी। बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा में 127 कांग्रेस-भाजपा सहित निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में लॉक कर दिया है। निकाय चुनाव का 23 दिसंबर को परिणाम आएगा।
कलेक्टर और एसपी रहे लगातार राउंड पर
156 मतदान अधिकारी-कर्मचारी, 117 सुरक्षाकर्मी 4 सेक्टर ऑफिसर, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान की मतदान ड्यूटी जिला प्रशासन के वैक्सीनेशन अभियान में भी लोगों ने उत्साह से लिया भाग. संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव पहुंची मतदान करने, महल पारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल के पोलिंग बूथ पर किया मतदान। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर और शिवपुर-चरचा के 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्रों और शिवपुर-चरचा के 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केन्द्रों में 20 दिसम्बर को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। बुजुर्ग और युवा सभी पहुंचे मतदान करने, दिव्यांगजनों ने भी दिखाई सक्रियता- मतदान के लिए निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे। ठंड के कारण सुबह थोड़ी गति धीमी रही पर दिन चढ़ते ही लोगों की कतारें मतदान केंद्रों में लगने लगी। लोकतंत्र के पावन पर्व पर 93 वर्षीय श्रीमती बबीया देवी नगरपालिका शिवपुर-चरचा में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में सक्रिय सहभागी बनी। मतदान करने में दिव्यांगजनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिव्यांगजनों की मदद के लिए मतदान केंद्रों में रैंप तैयार किये गए और व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई जिससे उन्हें मतदान करने में दिक्कत ना हो। वार्ड क्रमांक 09 महाराणा प्रताप वार्ड में मतदान करने आये एक बुजुर्ग ने अपने वोट के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में भाग लिया और इसके बाद कोविड 19 से सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मतदान केंद्रों के पास बने वैक्सीनेशन स्टाल में पहला डोज़ का टीकाकरण भी करवाया। कलेक्टर ने उन्हें समय अवधि पूरी होने पर द्वितीय डोज़ करवाने प्रोत्साहित किया।