सूरजपुर @प्रेमनगर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न,85.83 प्रतिशत हुआ मतदान

Share

बुजुर्गों एवं युवाओं में दिखा भारी उत्साह

सूरजपुर 20 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)।नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज प्रेमनगर नगर पंचायत में हो रहे मतदान में सुबह से ही बुजुर्गों एवं युवा मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। नगर पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी सुरक्षा के व्यवस्था किए गए थे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जानकारी अनुसार नगर पंचायत प्रेमनगर में 85.83 प्रतिशत मतदान हुआ। मत पेटी को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था प्रेमनगर में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा एवं मतगणना 23 दिसंबर को होगा।
प्रेमनगर नगर पंचायत में 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे। पुरुषों 1509 (86.83 प्रतिशत), महिलाओं 1478 (85.29 प्रतिशत) ने मतदान किया कुल 2987 (85.83 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

78 वर्षीय बिसनी बाई ने किया मतदान

नगर पंचायत प्रेमनगर के के चुनाव में बुजुर्गों एवं युवाओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान किया है जिसमें वार्ड क्रमांक 05 में बिसनी बाई, उम्र 78 वर्ष ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसी तरह अन्य बुजुर्गों एवं युवाओं ने भी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र में पहुंचकर बड़ी उत्साह के साथ मतदान किया जिसका परिणाम 23 दिसंबर को आएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply