नई दिल्ली @ नीरव मोदी और माल्या से वसूली गई 13,109 करोड़ की रकम

Share


संसद में वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया जवाब


नई दिल्ली,20 दिसंबर 2021 (ए )। भारत के कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके फरार होने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी और शराब कारोबारी विजय माल्य से 13,109 करोड़ रुपये की रिकवरी की जा चुकी है। अब तक इन दोनों भगोड़े डिफॉल्टरों की संपत्ति बेचकर यह रकम रिकवर की है। यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में दी। उन्होंने कहा कि बैंकों ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस साल जुलाई में ही इस रिकवरी के बारे में सूचना दी थी। विजय माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये और नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी पर पर पीएनबी समेत कई बैंकों से 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी कर विदेश भागने का आरोप है। भारत सरकार की ओर से भगोड़े कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। वित्त मंत्री सीतारमण ने आगे कहा कि समय-समय पर इन कारोबारियों के खिलाफ जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही है। बता दें हाल में मेहुल चोकसी तो डोमिनिका पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एंटीगुआ की नागरिकता प्राप्त कर चुका मेहुल चोकसी को डोमिनिका पुलिस ने पकड़कर जेल में डाला था। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से बाद में उसे छोड़ दिया गया था। जेल से बाहर निकलने के बाद मेहुल चोकसी ने भारतीय जांच एजेंसियों पर कई सवाल खड़े किए थे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply